जनवरी माह का वेतन न मिलने से रोडवेज कर्मी खफा
अल्मोड़ा
जनवरी माह के वेतन का भुगतान न होने से रोडवेज कर्मियों में प्रबंधन के खिलाफ नाराजगी है। आक्रोशित कर्मचारियों ने शीघ्र वेतन का भुगतान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
रविवार को भी रोडवेज कर्मचारियों ने डिपो कार्यालय में निगम प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। साथ ही दो घंटे कार्यबहिष्कार पर रहे। कर्मचारियों ने कहा निगम प्रबंधन समय पर वेतन का भुगतान नहीं कर रहा है। आलम यह है कि फरवरी बीतने को है, लेकिन अब तक कर्मचारियों को जनवरी के वेतन का भुगतान नहीं हुआ है। इससे कर्मचारी परेशान हैं। वेतन नहीं मिलने से कर्मचारियों के सामने आर्थिक संकट गहरा गया है। कर्मचारियों ने जनवरी के वेतन का भुगतान करने समेत हर माह नियमित समय पर वेतन देने की मांग की। यहां शाखा अध्यक्ष गोविंद प्रसाद टम्टा, शाखा मंत्री रामदत्त पपनै, रोहित, जीवन, सुरेश नेगी, रमेश जोशी, भगवती नेगी, आनंदी शुक्ला आदि रहे।