दुपहिया चोरी में दो आरोपी गिरफ्तार
देहरादून। दुपहिया चोरी में डालनवाला थाना पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार किए हैं। एसओ डालनवाला राजेश साह ने बताया कि वेद प्रकाश निवासी संजय कॉलोनी ने छह सितंबर को दुपहिया चोरी का केस दर्ज कराया। पुलिस ने गुरु नानक बालिका इंटर कॉलेज के मैदान के गेट के पास से आकाश निवासी एमडीडीए कॉलोनी, भगत सिंह कालोनी और रोहित निवासी तांडे चौड़वाला, अफजलगढ़, यूपी हाल निवासी जैन प्लाट, वाणी विहार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी हुआ एक्टिवा बरामद किया है।