उत्तराखण्ड

कर्मचारी ने पेट्रोल- डीजल बेचकर लाखों रुपये डकारे, केस दर्ज

हरिद्वार। बहादराबाद-धनौरी रोड़ स्थित बेगमपुर पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी पर डीजल पेट्रोल बेचकर लाखों रुपये हड़पने का अरोप है। पुलिस ने पेट्रोल पंप प्रबंधक की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक देवराज सिंह निवासी मूलदासपुर माजरा ने बताया कि 12 से 14 अगस्त तक कर्मचारी अरविंद सैनी ने 200 लीटर डीजल और 1252 लीटर पेट्रोल बेचा था। जिसकी अनुमाति कीमत 1.36 लाख रुपये है। अरोप है कि कर्मचारी ने इस धनराशि को अपने निजी काम में लगा लिया। धोखाधड़ी कर प्रबंधक को फर्जी हिसाब थमा दिया। जब हिसाब का मिलान किया गया तो पूरा मामला पकड़ में आ गया। जब हिसाब का पैसा मांगा तो कुछ दिनों में वापस करने का आश्वासन दिया गया। लेकिन पैसा नहीं लौटाया गया। अरोप लगाया कि कर्मचारी साल 2022 में भी पेट्रोल पंप को नुकसान पहंचा चुका है। प्रभारी निरीक्षक रविंद्र शाह ने बताया कि अरविंद सैनी पुत्र भरतू निवासी कुतुबपुर कोतवाली रानीपुर के खिलाफ संबंधित मुकदमा दर्ज कर लिया है।