उत्तराखण्ड

सगे भाई की चाकू से गोदकर हत्या की

रुड़की

पड़ोसी के घर बच्चे को जन्मदिन पार्टी में ले जाने को लेकर कहासुनी में भाई ने दूसरे भाई की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी फरार हो गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मानकपुर आदमपुर निवासी सुधीर अपने भाई राजेश उर्फ बॉबी के बच्चे को पड़ोसी के यहां रविवार रात को जन्मदिन की पार्टी में लेकर गया था। सुधीर रात को बच्चे के साथ वापस घर पहुंचा तो राजेश ने उसे बच्चे को रात को जन्मदिन पार्टी में ले जाने को लेकर टोक दिया। इसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। विवाद इतना बढ़ गया कि राजेश उर्फ बॉबी ने घर में रखा चाकू उठाकर अपने सगे भाई सुधीर को चाकुओं से गोद डाला। वह तब तक चाकू से वार करता रहा, जब तक वह मर नहीं गया। छोटे भाई सुशील ने थाने में तहरीर देकर आरोपी भाई राजेश उर्फ बॉबी को नामजद कर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि मृतक सुधीर का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उसके छोटे भाई सुशील कुमार की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। हत्या के बाद से आरोपी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।