लोकसभा चुनाव के प्रचार वाहनों को दिखाई झंडी
देहरादून
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लैंसडाउन चौक स्थित भाजपा महानगर कार्यालय के समीप लोकसभा चुनाव के पांच प्रचार वाहनों को झंडी दिखाकर रवाना किया। ये प्रचार वाहन टिहरी लोकसभा सीट की विभिन्न विधानसभाओं में प्रचार कर मतदाताओं को भाजपा के कार्यों की जानकारी देंगे। जानकारी के मुताबिक आज ही पूरे प्रदेश की विधानसभाओं में इसी तरह के प्रचार वाहन भेजे जाने थे। लेकिन अंतिम समय में कार्यक्रम में परिवर्तन करते हुए सिर्फ टिहरी लोकसभा सीट के लिए ही वाहन रवाना किए गए। इस अवसर पर सीएम के साथ भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, राजपुर रोड विधायक खजान दास, रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ, सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर, धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार, टिहरी लोकसभा प्रभारी विनय रोहेला, टिहरी लोकसभा के सह प्रभारी प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, भाजयुमो नेता नेहा जोशी, महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ उमेश अग्रवाल मौजूद रहे।