उत्तराखण्ड

साइबर ठगों से दूर कानून के लंबे हाथ

रुड़की

कहते हैं कि कानून के हाथ बहुत लंबे होते हैं। लेकिन साइबर ठगी करके लोगों की खून पसीने की कमाई हड़प करने वाले अपराधियों के गिरेबान तक कानून के लंबे हाथ भी नहीं पहुंच पा रहे हैं। साइबर ठगी के मामले रोज बढ़ते जा रहे हैं। इनमें से अधिकांश मामले छोटी रकम के होते हैं। लिहाजा ठगी का शिकार लोग दो, चार बार पुलिस के चक्कर लगाने के बाद शांत बैठ जाते हैं। बड़े मामलों में पुलिस एफआईआर दर्ज कर तो लेती है, पर ठगी करने वाले हजारों किलोमीटर दूर देश के दूसरे कोने में बैठे होने के कारण लाख सिर पटकने के बावजूद पुलिस के हाथ उन तक पहुंच ही नहीं पा रहे हैं। लक्सर के एसएसआई मनोज सिरोला का कहना है कि साइबर ठगी के जो मामले कोतवाली में दर्ज हैं, उनकी विवेचना चल रही है।