उत्तराखण्ड

होली चाइल्ड में शुरू टेन्विक स्पोटर्स एकेडमी का उद्घाटन

रुद्रपुर

होली चाइल्ड स्कूल में क्रिकेटर अनिल कुंबले द्वारा संचालित नवनिर्मित ऑडिटोरियम टेन्विक स्पोर्ट्स एकेडमी की स्थापना हुई। जिसका विधिवत ढंग से शुभारंभ टोक्यो-2020 पैरा ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता मनोज सरकार और संस्थान के चेयरमैन आरके बत्रा ने किया। इस दौरान अतिथियों ने दीप जलाकर उद्घाटन समारोह का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अंर्तराष्ट्रीय क्रिकेटर की देखरेख में खुली इस एकेडमी का लाभ विद्यालय के अलावा युवाओं को होगा। इसके माध्यम से युवाओं की प्रतिभाओं को निखारने का प्रयास किया जाएगा।
इस दौरान अंतरराष्ट्रीय पैराखिलाड़ी मनोज सरकार ने कहा कि लक्ष्य की प्राप्ति एवं कड़ी मेहनत की बदौलत युवा वर्ग अपना सपना साकार कर सकता है। व्यक्ति को भी संघर्ष से पीछे नहीं हटना चाहिए। विषम परिस्थितियों के बावजूद भी उनकी इस उपलब्धि का श्रेय मेरी मां को जाता है। जिनके आशीर्वाद व प्रेरणा से उनका खेल का सपना पूरा हुआ है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में बने एकेडमी में विद्यार्थियों को आधुनिक शिक्षा के अलावा बेहतर कोच के जरिए खेलना का भी मौका मिलेगा। इस मौके पर संस्थान के सचिव योगराज बत्रा, सचिव विकास बत्रा, विनय बत्रा, पूजा बत्रा, प्रधानाचार्य मिंटू दूबे, उप प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार जोशी, कोआर्डिनेटर मंजू अधिकारी, प्रदीप बोहरा, बसंत जोशी, दिगन्त हुरिया, नितिन त्यागी, राजेंद्र पाल, वीरेंद्र जिंदल, राजू सुखीजा, सन्नी ग्रोवर, सुरेंद्र मिड्ढा, रमेश मिड्ढा आदि मौजूद थे।