उत्तराखण्ड

रीजनल गेम्स स्पोर्ट्स मीट-22 मे केवि हाथीबड़कला के छात्रों ने जीते 49 मेडल

 

देहरादून

केंद्रीय विद्यालय नंबर-2 हाथीबड़कला के खिलाड़ियों ने रीजनल गेम्स स्पोर्ट्स मीट-22 में शानदार प्रदर्शन किया है। स्कूल के खिलाड़ियों ने 49 मेडल जीते हैं। इसमें 25 स्वर्ण, 16 रजत और 8 कांस्य पदक शामिल हैं। प्रभारी प्राचार्य पुष्कर सिंह राणा ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया। विद्यालय से 32 खिलाड़ियों का चयन नेशनल गेम्स के लिए हुआ है। शारीरिक शिक्षा शिक्षक रश्मि कुंवर बिष्ट ने बताया कि कबड्डी में अंडर-14 और अंडर-17 बालिका वर्ग की टीमों ने स्वर्ण पदक, बालक वर्ग की अंडर-19 टीम ने रजत, वॉलीबाल में अंडर-14 टीम ने कांस्य, बैडमिंटन में अंडर-19 बालक एवं बालिका टीम ने गोल्ड, शतरंज में अंडर-14 बालिका वर्ग की टीम ने एक स्वर्ण और 3 रजत पदक जीते। वहीं, शतरंज में अंडर-17 बालिका वर्ग ने स्वर्ण पदक जीता। ताइक्वांडो में अंडर-14 बालिका टीम ने दो गोल्ड जीते। टेबल टेनिस अंडर-19 बालक वर्ग में विद्यालय की टीम ने स्वर्ण पदक जीता।