बसपा प्रत्याशी अमित शर्मा ने कार्यकर्ताओं संग किया जनसंपर्क क्षेत्रवासियों ने अपनी समस्याओं से कराया अवगत
मेरठ ।
आज कैंट विधानसभा क्षेत्र के बक्सर में टीटू शर्मा पूर्व पार्षद के नेतृत्व में बैठक का आयोजन किया। बैठक से पूर्व सभी युवा साथियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। ब्राह्मण समाज व सर्वसमाज को साथ लेकर रणनीति तैयार की गई।
प्रत्याशी अमित शर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी लोगों को बहुजन समाज पार्टी की विचारधारा से अवगत कराया और युवा साथियों को पार्टी की नीतियों पर चलने के लिए निर्देशित किया। सभा के समापन पर उन्होंने सभी से आगामी 10 फरवरी को बसपा की सरकार बनाने की अपील की। बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने पूर्ण समर्थन देने का वादा किया। जनसंपर्क करते समय स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। क्षेत्रवासियों ने बताया कि उनके क्षेत्र में जलभराव व सडक़ों की समस्या है। गन्दे पानी के बीच होकर गुजरना पड़ता है। वर्तमान विधायक ने अभी तक यंहा की समस्याओं का निवारण करना उचित नहीं समझा। उन्होंने कई बार क्षेत्रीय विधायक को इस संबंध में अवगत कराया लेकिन उन्होंने एक न सुनी।
वही प्रत्याशी अमित शर्मा ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि सरकार बनने के बाद बीजेपी के नेताओं ने गड्ढा मुक्त सडक़ें बनाने का वादा किया था। लेकिन चुनाव के दौरान भी शहर की अधिकांश सडक़ें गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में विकास तो हुआ है लेकिन सरकारी कागजों में हुआ है धरातल पर नहीं। गंगानगर आई ब्लॉक में हेमन्त कसाना के आवास पर बैठक आयोजित की। बैठक में तमाम स्थानीय लोग सम्मलित हुए। जिनके साथ उन्होंने चुनावी रूपरेखा तैयार की । इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को युद्ध स्तर पर कार्य करने के लिए निर्देश दिए ।इस मौके पर मोनू तोमर, रोहित प्रधान, तरुण, अभिषेक, विक्की, रविन्द्रअंकित आदि शामिल रहे।कैंट विधानसभा क्षेत्र के बक्सर में पंडित अश्वनी कौशिक, जिला मुख्य कोऑर्डिनेटर शाहजहां सैफी, जिला अध्यक्ष सुनील जाटव सेक्टर प्रभारी रतनपाल सिंह विधानसभा अध्यक्ष डॉ प्रवीण कुमार, प्रतीक, अरविंद, सुबोध, कुलदीप, सचिन आदि लोग मौजूद रहे।