-
नितिन कौशिक
अफजलगढ़ 18 नवंबर:दो दिन पूर्व गोली लगने से घायल हुए थाना क्षेत्र के ग्राम मीरापुर मोदी वाला निवासी विनोद कुमार सैनी पर उसके भाई द्वारा ही सुनियोजित तरीके से गोली चलाकर घायल किया गया था। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बंदूक को बरामद करते हुए आरोपी को आर्म्स एक्ट की धारा में जेल भेजने की बात कही है।हल्का दरोगा दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि घायल विनोद और उसके भाई हरपाल, गोविंद व सोनू पर गामा उर्फ सुरेश ने एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करा रखा है। जिसमें यह आरोपी जमानत पर रिहा है। और इन सभी ने सुनियोजित ढंग से गामा उर्फ सुरेश पर फैसले का दबाव बनाने के लिए गोविंद द्वारा ही अपने भाई विनोद को गोली मारकर घायल किया है। जिससे सुरेश पर दबाव बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बंदूक को बरामद करते हुए आरोपी गोविंद को आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि यदि घायल विनोद की ओर से अपने ही भाई के विरुद्ध गोली मारने की तहरीर दी जाती है तो पुलिस आरोपी के खिलाफ भ.द.स की धारा 307 में मुकदमा पंजीकृत करते हुए कानूनी कार्रवाई करेंगी।