नगर के प्राचीन शिव मंदिर में नवनिर्मित भवन में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम यज्ञाहुतियो के साथ प्रारंभ
रिपोर्ट नितिन
फ़ोटो:यज्ञ में आहुति देते डॉक्टर इंद्रेश कुमार, कैबिनेट मिनिस्टर हरक सिंह रावत व अन्य श्रद्धालु
अफजलगढ़ 18 नवंबर।बृहस्पतिवार को नगर के प्राचीन शिव मंदिर में नवनिर्मित भवन में प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम यज्ञाहुतियो के साथ प्रारंभ हुआ। जिसमें अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) डॉ इंद्रेश कुमार व उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर हरक सिंह रावत ने भाग लिया। लगभग 100 वर्ष पुराने शिव मंदिर की जीण क्षीण अवस्था को देखते हुए मंदिर कमेटी द्वारा 31 मार्च 2017 को प्राचीन शिव मंदिर के जीर्णोद्धार का निर्णय लिया गया। जिसमें निर्माण कमेटी/ मंदिर कमेटी का अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल (लाल दुकान वालों) को चुना गया। लगभग 5 वर्ष चले शिव मंदिर निर्माण में नगर के साथ-साथ क्षेत्र की जनता का भी भरपूर सहयोग रहा। जिनके सहयोग से आज यह मंदिर भव्य व दिव्य रूप से बनकर तैयार हो गया है।इससे पूर्व बुधवार रात्रि को अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य डॉ इंद्रेश कुमार ने मंदिर प्रांगण में पहुंच मंदिर परिसर को देख मंदिर कमेटी की प्रशंसा करते हुए कहा की भगवान शिव के आशीर्वाद से यह मंदिर बनकर तैयार हुआ है जिसके लिए मंदिर कमेटी व क्षेत्र की जनता प्रशंसा की पात्र है। कार्यक्रम के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार, अखिल भारतीय कार्यकारिणी सदस्य इंद्रेश कुमार, उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर हरक सिंह रावत, मंदिर कमेटी के संरक्षक हरिश्चंद्र कर्णवाल, अतुल अग्रवाल पंप वाले, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, ठाकुर सूर्यकांत सिंह, श्रवण कुमार उर्फ बाटू, सुनील कुमार जैन, रवि शंकर अग्रवाल, संदीप माहेश्वरी, सत्य प्रकाश पवार, भीम सिंह रावत, संजय जोशी, योगेश अग्रवाल, विनीत माहेश्वरी, मुकेश शर्मा उर्फ मुन्ना, राजीव अग्रवाल, रोबिन अग्रवाल, हर्ष रस्तोगी, विकास जैन आदि मौजूद थे।