उत्तर प्रदेश

किसी को कोई समस्या है तो सीधा उनसे मिले:थानाध्यक्ष मनोज परमार

  1. शेरकोट।एसओ मनोज परमार ने कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी हल्का दरोगा व सिपाहियों को आदेश दिए है कि वह जनता के साथ मधुर व्यवहार बनाकर रखे।कोई भी फरियादी निराश नही होना चाहिए।एसओ मनोज परमार ने कहा कि यदि किसी को कोई समस्या है तो सीधा उनसे आकर मिले।उनकी समस्या का समाधान कराया जाएगा।कहा कि यदि किसी ने भी नगर व थानाक्षेत्र में कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।बता दे कि थानाध्यक्ष मनोज परमार ने जबसे थाने का पदभार ग्रहण किया है तबसे उन्होंने अपने मधुर व्यवहार से थाना क्षेत्र की जनता का दिल जीता है।