उत्तराखण्ड

26 में खानपुर स्टेडियम में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगी;रानी देवयानी सिंह

रिपोर्ट:अरमान खान

  1. हरिद्वार।खानपुर में होने वाले नारी शक्ति गर्जना रैली को 26 में खानपुर स्टेडियम में नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देंगी रानी देवयानी सिंह वरिष्ठ जिला सदस्या एंव भावी विधायक खानपुर लन्ढौरा रियासत की रानी देवयानी सिंह के द्वारा खानपुर विधानसभा के रूहालकी ग्राम में एक संगठन जिसका नाम ” नारी एकता संगठन ” का गठन किया गया । वरिष्ठ जिला पंचायत सदस्या को क्षेत्रवासीयो ने खानपुर से विधायक का ज़ोर शोर से चुनाव लडाने के लिए कमर कस ली है। विधानसभा क्षेत्र की जनता में मधुर व्यवहार वाली रियासत की रानी देवयानी सिंह के द्वारा खानपुर विधानसभा में आने पर महिलाओं बच्चो में काफी उत्साह है।कुँवरानी उच्च शिक्षित डबल एम ० ए ० एव शूटिगं में नेशनल चैम्पियन है।इतना ही नहीं वह मजबूत राजनैतिक शक्ति वाले नोएडा दादरी के भाटी परिवार से है । जिनके पिता स्व ० श्री महेन्द्र सिंह भाटी लगातार तीन बार , नोएडा दादरी से विधायक रहे । और मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार थे। इनके भाई एडवोकेट समीर भाटी दादरी नोएडा से रहे , इनके चाचा श्री नरेन्द्र भाटी सिकन्दराबाद से तीन बार विधायक और सपा सरकार में मंत्री का दर्जा रहते I.A.S. अधिकारी श्रीमती दुर्गा शक्ति को निलंबित करवाई थी। जो भारत वर्ष में एक रिकार्ड है । इसलिये बाल्यकाल से ही रानी साहिबा को राजनैतिक माहौल अपने मायके से मिला । ससुराल पक्ष प्राचीन गौरवशाली रियासत लंढोरा के पति के दादा जी महाराजा बलवन्त सिंह जी 1936 मे सहारनपुर से विधायक रहे वे दो बार जिला परिषद सहारनपुर के चैयरमेन रहे , उस समय लढौरा रियासत के राजा शासक भी रहे , इनके ससुर राजा नरेन्द्र सिंह जी 1985 मे लक्सर से विधायक रहे , इनके पति चैम्पियन साहब लगातार चार बार ( बीस वर्षो से लगातार विधायक है ) जिनको “ विकास पुरुष ” की उपाधी हासिल है । रानी साहिबा स्वंय जिला पंचायत सदस्या लगातार पिछले पन्द्रह वर्षो से है । उनका राजनैतिक कौशल , सामाजिक व्यवहार , कुशलता और जनता के प्रति स्नेह व सम्मान सर्व मान्य है । आज हम 36 कौम के व्यक्ति बुलंद इरादे के साथ उनको विधायक बनाने की मुहिम का अहद उठा चुके है । पुरुर्षो मे तो चाहे कोई दूर – दराज मुखालिफ हो लेकिन महिलाओं की नारी शक्ति शत – प्रतिशत उनके कंधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़ी है । हम सर्व समाज के क्षेत्रवासियो ने यह निर्णय लिया है कि 26 नवम्बर दिन शुक्रवार को खानपुर की सर जमीं से रानी साहिबा को विधायक खानपुर बनाने का ऐलान जोर शोर से करेंगे उस दिन खानपुर के खेल स्टेडियम में हम ” नारी शक्ति गर्जना रैली ” का आयोजन करेंगे जिसमे मंच पर केवल महिलाऐ बैठेंगी जिसमे मुख्य अतिथि एवं अध्यक्ष एवं मचं का संचालन महिलाएही करेंगी