खानपुर में 29 अक्टूबर को लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर
रुड़की
खानपुर के सरकारी अस्पताल में 29 अक्टूबर को विधायक उमेश कुमार के प्रयास से विशेष स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा। इसमें विशेषज्ञ डॉक्टर मरीजों की जांच कर उनका उपचार करेंगे। डिप्टी सीएमओ डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि विधायक उमेश कुमार के सहयोग से लगाए जा रहे शिविर में सभी रोगों के चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे। खानपुर में जुलाई और अगस्त में भारी बारिश से जलभराव और आपदा के हालात बने थे। फसलों के साथ ही लोगों के घरों में भी पानी घुस गया था और काफी नुकसान हुआ था। जलभराव के बाद जलजनित बीमारियों से लोग परेशान हैं।