उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सट्टे की खाईवादी करने के आरोप में दो गिरफ्तार

रुड़की

पुलिस ने सट्टे की खाईबाड़ी करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से नगदी और सट्टा पर्चियां बरामद की गई। कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि एक आरोपी मुर्सलीन के कब्जे से 2520 रुपये ए तथा सट्टा पर्चियां बरामद हुई। दूसरे आरोपी अनिल को मोहल्ला कायस्थान से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के कब्जे से 4710 रुपये तथा सट्टा पर्चियां बरामद हुई। दोनों आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।