उत्तराखण्ड

पुरानी गाड़ी खरीदते- बेचने के समय कागजों की जांच करें

रुड़की

ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन की वार्षिक बैठक में डीलरों को पुरानी गाड़ियों के खरीदने और बेचने के समय कागजों की जांच करने के सुझाव दिए गए। रामनगर चौक के एक होटल में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि ऑल इंडिया कार डीलर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेएस नेयोल, राष्ट्रीय सचिव गुरमीत सिंह ने कहा कि सभी कार डीलर जीएसटी नंबर जरूर ले लें। इससे सरकार को राजस्व की प्राप्ति होगी और डीलर खुलकर कार्य कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि जो गाड़ी उनके जरिए बिक्री की जाती है उसको ट्रांसफर कराएं। राष्ट्रीय कानूनी सलाहकार सुशील लालवानी ने सभी डीलरों को जीएसटी को किस प्रकार से भरा जाए, इस बारे में जानकारी दी। बैठक में उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष धीर सिंह रोड़ ने कहा कि डीलर्स को पुरानी गाड़ियों के खरीदने और बेचने के समय कागजों की बहुत अच्छी तरह जांच करनी चाहिए। सभी गाड़ियों को संबंधित आरटीओ, एआरटीओ कार्यालय में समय से ट्रांसफर अवश्य कराएं, जिससे सरकार को पूर्ण राजस्व मिल सके। बैठक में एसोसिएशन की रुड़की इकाई की अध्यक्ष अजय भाटिया ने कहा कि ऑनलाइन कार बेचने में खरीदने का जो कार्य आजकल चल रहा है, इससे भी कई बार धोखेबाजी हो जाती है। इससे भी हम सबको सावधान रहने की आवश्यकता है। बैठक में वरुण कुमार, मनमीत सिंह बेदी, आदित्य खन्ना, उज्जवल, सुनील शर्मा, मोहम्मद आलम, अनमोल भाटिया, दक्षव, जाकिर आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन कृष्ण धीमान ने किया।