उत्तराखण्ड

बकरीद पर साफ सफाई व सुरक्षा इंतजाम करने की मांग की

हरिद्वार

ईदगाह कमेटी के सचिव हाजी नईम कुरैशी ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देकर 10 जुलाई को होने वाले बकरीद के त्यौहार पर ईदगाह व मस्जिदों के आसपास साफ सफाई, बिजली, पानी तथा सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है। हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि बकरीद का त्यौहार 10 जुलाई को मनाया जाएगा। सवेरे 9 बजे ईदगाह व मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी। इसके बाद कुर्बानी की रस्म अदा की जाएगी। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि कुर्बानी के बाद पशुओं के अवशेष निस्तारित करने के लिए नगर निगम की और से साफ सफाई के प्रबंध किए जाएं। त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस बल की तैनाती की जाए। ज्ञापन की प्रति मुख्य नगर आयुक्त, एसपी सिटी, सीओ सिटी व ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी को भेजी गयी है।