भुवनेश्वर में होने वाली पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए पैरा खिलाड़ियों का चयन
देहरादून। उड़ीसा के भुवनेश्वर में होने जा रही चौथी राष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए उत्तराखंड की पैरा बैडमिंटन टीम का चयन ट्रायल के आधार पर कर दिया गया है। श्री स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित ट्रायल में राज्य भर से आए खिलाड़ियों ने चयन ट्रायल में अपनी प्रतिभा दिखाई। इनमें व्हील चेयर वर्ग महिला वर्ग में नीरजा गोयल, व्हील चेयर पुरूष वर्ग में राकेश कुमार, कमल हसन, प्रेम कुमार, मनु सिंह, स्टेंडिंग लोवर वर्ग में बलदीत सिंह, अभिषेक कुमार, नीतेश भंडारी, शरद जोशी, गौरव नयाल, विनोद रावत, मनोज सरकार, शिव सिंह, गौरव पंडया, सिद्धांत भारद्वाज, दिनेश कुमार, दशरथ खडियात, रोहित कार्की, स्टेंडिंग अपर वर्ग में वंश उपाध्याय, अमन कुमार, चिराग बरेठा, रविपाल, किशन कुमार, आशीष अलदार शामिल हैं। राज्य पैरा ओलम्पिक एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम कुमार ने बताया कि, सभी खिलाड़ी 24 से 26 दिसम्बर तक उड़ीसा में होने वाली इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इसी प्रतियोगिता के आधार पर अगले वर्ष 2022 में एशियन पैरा खेलों के लिए खिलाड़ियों का चयन होगा। चयन ट्रायल पैरा कोच अंशिका रतूड़ी, आदेश डबराल, अंतरराष्ट्रीय पैरा खिलाड़ी संदीप चौधरी की संयुक्त समिति ने किया।