उत्तराखण्डमुख्य समाचार

चोर ने नगर निगम अनुभागों के ताले तोड़े खंगाले रिकार्ड

हरिद्वार

नगर निगम दफ्तर के ताले तोड़कर कम्पयूटर, टीएफटी और मोबाइल फोन चोरी कर लिया गया। चोर की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी। इसी परिसर में ऊर्जा निगम कार्यालय के भी ताले तोड़ दिए। नगर निगम परिसर में गुरुवार देररात एक चोर ने दफ्तरों के ताले तोड़ दिए। सीसीटीवी कैमरे में वह जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में करीब पौने तीन बजे घुसा दिख रहा है। करीब पौन घंटे तक चोर अलमारी और दराजों के लॉक तोड़कर फाइलें खंगालता दिखा। कर्मचारी सुबह कार्यालय पहुंचे तो मौके से कंप्यूटर, एक टीएफटी और मोबाइल गायब मिला। पथ प्रकाश अनुभाग और स्टोर के ताले भी टूटे मिले।