उत्तराखण्डमुख्य समाचार

अवैध शराब के साथ एक गिरफ्तार

चम्पावत

बनबसा- पुलिस अधीक्षक अजय गणपति के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम व होटल ढाबों, रेस्टोरेण्टों व दुकानों में अवैध रुप से शराब बेचने व पिलाने वालों पर पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सघन चेंकिग अभियान के दौरान बमनपुरी तिराहा हुड्डी नदी की ओर जाने वाले रास्ते के पास से आरोपी बबलू कश्यप निवासी वार्ड नं चार के पास से 05 लिटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, हेड कांस्टेबल भोजेंद्र सिंह, नीरज सिंह शामिल थे।