उत्तराखण्ड

गुर्जर महासभा ने नितिन चौधरी से झाड़ा पल्ला
हरिद्वार/झबरेड़ा-अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी ने गुरुवार को नितिन चौधरी प्रदेश महासचिव द्वारा समाज के खिलाफ जहर उगलने वाले व्यक्ति को समर्थन देने के मामले में उन्हें वीर गुर्जर महासभा के पद से मुक्त किया।कहा कि जो गुर्जर समाज के खिलाफ लगातार जहर उगल रहा है।तथा हमारे समाज के नेताओ तथा महापुरुषो को अपमानित करने का काम करता रहा है । जिसके खिलाफ गुर्जर समाज में पहले से ही काफी रोष है । ऐसे व्यक्ति को समर्थन देकर नितिन चौधरी ने समाज की हानि की है , इसलिए नितिन चौधरी निवासी लक्सर जिला हरिद्वार को प्रदेश महासचिव के पद से तत्काल मुक्त किया जाता है।भविष्य में गुर्जर महासभा इनके किसी भी कृत्य के लिए जिम्मेदार नहीं है।उधर जब इस सम्बंध में नितिन चौधरी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मैंने उनका कोई कार्यक्रम नहीं लिया।ओर गुर्जर अपने दरवाजे पर दुश्मन का भी सम्मान करता है और मेहमान नवाजी करने से पीछे नहीं हटता। हमारी सुबह से मीटिंग चल रही थी जिसकी जानकारी हमारे बचपन के दोस्त एवम पत्रकार को थी जो अचानक हमारे कार्यक्रम में उमेश शर्मा को ले आए । उमेश शर्मा ने वहा किसानों की लड़ाई में सहयोग का वादा किया और चले गए। नितिन चौधरी अपने समाज से गद्दारी करे उससे पहले मरना पसंद करेगा।समाज के लिए जिया है और मरेगा भी समाज के लिए