पूर्व सांसद धनंजय की तलाश में जुटी पुलिस, कई ठिकानों पर दबिश
लखनऊ
मऊ के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजीत सिंह हत्याकांड में पूर्व सांसद धनंजय सिंह की भूमिका उजागर होने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। न्यायालय की तरफ से आरोपित धनंजय सिंह का गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद पुलिस की टीम दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक पूर्व सांसद का कोई सुराग नहीं मिल सका है।लखनऊ पुलिस बाहुबली पूर्व सांसद की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस ने बाहुबली के ठिकानों पर भी दबिश दी थी, लेकिन आरोपित वहां नहीं मिला।
पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने क्राइम ब्रांच और विभूतिखंड थाने की पुलिस को जौनपुर रवाना किया है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द लखनऊ पुलिस धनंजय सिंह को गिरफ्तार कर लेगी। सूत्रों के मुताबिक सीजीएम कोर्ट लखनऊ से गिरफ्तारी वारंट जारी होने की सूचना मिलने के बाद बाहुबली पूर्व सांसद अंडरग्राउंड हो गया है। बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात पुलिस ने जौनपुर में संभावित ठिकानों पर दबिश दी थी, लेकिन वहां कोई सफलता नहीं मिली।
गौरतलब है कि अजीत सिंह हत्याकांड में शुरू से पूर्वांचल के बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम सामने आ रहा था। अजीत की हत्या करने वाले शूटर का इलाज कराने की बात सामने आने के बाद पूर्व सांसद का नाम प्रकाश में आया। पुलिस की छानबीन में पता चला कि पूर्व सांसद अजीत सिंह हत्याकांड में शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने साक्ष्य संकलन किया और धनंजय सिंह का नाम इस मुकदमे में शामिल किया। अजीत के दोस्त मोहर सिंह ने आजमगढ़ जेल में बंद कुंटू सिंह और वर्तमान में बरेली जेल में बंद अखंड सिंह और मुठभेड़ में मारे गए गिरधारी को नामजद किया था।