रकुलप्रीत ने बताई हंसी को रोजाना की थैरेपी
मुंबई……
बॉलीवुड अभिनेत्री रकुलप्रीत सिंह ने हंसी को अपनी रोजाना की थैरेपी बताई है। रकुल ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह पानी के ऊपर हैमोक में झूला झूल रही हैं। शेयर फोटो के साथ उन्होंने लिखा कि हंसी मेरी रोज की थैरेपी है।ष् वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल अमिताभ बच्चन और अजय देवगन के साथ थ्रिलर ड्रामा ष्मेडेष् के लिए तैयार हैं। यह फिल्म अजय देवगन द्वारा निर्देशित और निर्मित है। इसमें रकुल एक पायलट की भूमिका में नजर आएंगी। इससे पहले भी रकुल ष्दे दे प्यार देष् में अजय देवगन के साथ नजर आई थी। इसके अलावा वह फिल्म ष्डॉक्टर जीष् में अर्जुन कपूर, जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी के साथ नजर आएंगी।