मुख्य समाचार

रेडक्रॉस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

पिथौरागढ़

नगर में आयोजित रेडक्रॉस के तीन दिवसीय प्रशिक्षण का समापन हो गया है। बुधवार को नगरपालिका सभागार में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर डीएम रीना जोशी मौजूद रही। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया। रेडक्रॉस के चेयरमैन एमसी पंत ने बताया कि तीन दिन तक चले प्रशिक्षण कार्यक्रम में युवाओं को आपदा के दौरान राहत बचाव के कार्यो के बारे में बताया गया। सचिव भगवान सिंह व सदस्य डॉ. तारा सिंह ने भी अपने विचार रखें। यहां डॉ. विजय पांडे, डॉ. विनीता चंद, डॉ. कृतिका अवस्थी, डॉ. विजय ग्रोवर आदि मौजूद रहे।