उत्तर प्रदेश

विधान परिषद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 11 को

मेरठ ।

रिटर्निंग आफिसर 34-मेरठ गाजियाबाद स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र/जिला अधिकारी मेरठ के बालाजी ने  बताया कि उप्र विधान परिषद के लिए स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन  01 फरवरी 2022 को कर दिया गया है।
उन्होने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अंतर्गत नामावलियों की विभिन्न गतिविधियां पूर्ण कराने हेतु मतदाता सूची का ड्राफ्ट पब्लिकेशन 01 फरवरी 2022 को, दावे और आपत्तियों को भरने की तिथि 01 फरवरी 2022 से 08 फरवरी 2022, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 11 फरवरी 2022 को तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 11 फरवरी 2022 को किया जायेगा। उन्होने बताया कि जन सामान्य की सुविधा हेतु उक्त निर्वाचन की मतदाता सूची जिला निर्वाचन कार्यालय और साथ ही उक्त स्थानीय प्राधिकरण निर्वाचन क्षेत्र में शामिल समस्त संबंधित प्राधिकरणों के कार्यालय (जिला पंचायत कार्यालय, समस्त नगर पालिका/नगर पंचायत कार्यालय एवं समस्त क्षेत्र पंचायत कार्यालय) मेरठ में किसी भी कार्य दिवस में अवलोकन हेतु नि:शुल्क उपलब्ध है।