उत्तराखण्ड

बाजपुर में ऑब्जर्वर ने ली प्रत्याशियों की बैठक

काशीपुर।

विधानसभा चुनाव निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के उद्देश्य से ऑब्जर्वर उत्पल विश्वास ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों एवं चुनाव का अनुपालन कराने वाले अधिकारियों के साथ बैठक ली। लोगों को चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन की जानकारी दी। मंगलवार को ऑब्जर्वर उत्पल विश्वास एसडीएम कार्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा, कांग्रेस आप आदि राजनीतिक पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। आचार संहिता और कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए चुनाव प्रचार करने के निर्देश दिए। चुनाव अधिकारी राकेश चंद्र तिवारी ने बताया सभाओं और डोर-टू-डोर जनसंपर्क के लिए कुछ छूट दी गई है। बैठक में भाजपा की ओर से विकास गुप्ता, कांग्रेस की ओर से डीके जोशी, आम आदमी पार्टी की ओर से अरूण शर्मा तथा सपा बसपा व निर्दलीय प्रत्याशियों के पदाधिकारी मौजूद रहे।