उत्तर प्रदेश

 वैदिक विवि के निर्माण का रखा प्रस्ताव

लखनऊ

विकास खण्ड बीकेटी के ग्राम पंचायत अल्दमपुर में उदासीन बाबा फतेहचंद्र जी महाराज ध्यान केंद्र एवं युग्धाम आश्रम पर स्वामी धर्मेंद्र दास जी महाराज की अध्यक्षता  प्रेस वार्ता आयोजित हुई। इस अवसर पर स्वामी धर्मेंद्र दास जी ने बताया कि अल्दमपुर गांव में जगद्गुरु श्री चंद्र जी महाराज आपदा प्रबंधन वैदिक विश्वविद्यालय का निर्माण का प्रस्ताव रखा गया है।
इस विश्वविद्यालय का निर्माण लगभग 300 एकड़ की जमीन में किया जाएगा। जिसे लगभग ?500 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाएगा। विश्वविद्यालय परिसर में योग शिक्षा बच्चों में संस्कार संवर्धन तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठान करने की योजना है इसके अलावा यहां पर एक विशाल गौशाला का भी निर्माण किया जाएगा जिस में गायों का पोषण उनका संवर्धन तथा गायों की रक्षा करने के लिए एक मुहिम भी चलाने की योजना है इस विश्वविद्यालय में महिलाओं के योग के लिए भी महिला प्रशिक्षक द्वारा भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर उदासीन अखाड़े के महंत अद्वैतानंद जी महाराज, अर्जुन दास जी महाराज, हरि स्वरूप दास, संतोष मुनि, बालक दास, अभिषेक मुनि सहित अंकिता, पल्लवी सिंह, डॉ एके पाण्डेय,  ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मोनू सहित संभ्रांत लोग मौजूद रहे।