जिले के 70 हजार विद्यार्थियों ने को नहीं मिल सकेगा मेल पर रिजल्ट
– मेड आईडी न फीड होने की वजह से नहीं मिल सकेगा रिजल्ट
– कक्षा नौ से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की फीड होने थी मेल आईडी
सीतापुर
जिले में 70 हजार बोर्ड परीक्षा के ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनकी मेल आईडी फीड नहीं हो सकी है, ऐसे में मेल पर उन्हें रिजल्ट नहीं प्राप्त हो सकेगा। डीआईओएस ने इस पर कॉलेजों को चेतावनी जारी की है। मेल आईडी फीडिंग में महज एक दिन शेष हैं।
इस बार शासन ने कक्षा 9 से 12 वीं तक के विद्यार्थियों की ईमेल आईडी ऑनलाइन फीड करने के निर्देश दिए थे। यह कार्रवाई प्रत्येक विद्यालय को अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की करनी है। इसके लिए जिले में 1.74 लाख विद्यार्थियों की फीडिंग होनी है। लेकिन जिले के प्रधानाचार्य इस कार्य में लापरवाही बरत रहे हैं। एक सप्ताह में महज एक लाख चार हजार विद्यार्थियों की ही मेल आईडी की फीडिंग हो सकी है, जबकि 31 मई इसकी अंतिम तिथि है। ऐसे में अगर विद्यार्थी के मेल की फीडिंग नहीं हुई तो इनको रिजल्ट नहीं मिल पाएगा।
लापरवाही बरतने पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में डीआईओएस देवी सहाय तिवारी ने कहा कि सभी विद्यालय के प्रधानाचार्य विद्यार्थियों की ईमेल आईडी, वेबपेज बनाना सुनिश्चित करें। लापरवाही बरतने पर उनके विरूद्व कार्रवाई की जाएगी।
प्रत्येक विद्यालय की बनेगी वेबसाइट
इस बार प्रत्येक विद्यालय को अपनी वेबसाइट बनानी होगी। इस वेबसाइट की जानकारी माध्यमिक शिक्षा विभाग को देनी है। साथ ही प्रत्येक विद्यालयों को अपना वेबपेज भी बनाना होगा। कॉलेज प्रबंधन माध्यमिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर जाकर अपना पेज तैयार करेंगे। साथ ही विद्यालय की पांच फोटो अपलोड करेंगे। यह कार्रवाई सभी विद्यालयों को तीन दिन के अंदर पूर्ण करनी है। अगर इसमें कॉलेज लापरवाही बरतेंगे तो माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उन पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।