पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. हरक ने की अंकिता के परिजनों से मुलाकात
पौड़ी
पूर्व कैबिनेट मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने अपनी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं के साथ गुरुवार को अंकिता भंडारी के घर श्रीकोट जाकर अंकिता के परिजनों से मुलाकात करते हुए उनको ढांढस बंधाया। इस दौरान डा. हरक सिंह रावत ने मामले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग सरकार से की। गुरुवार को अंकिता के परिजनों से मिलने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री डा.हरक सिंह रावत व उनकी पुत्रवधु अनुकृति गुसाईं ने अंकिता के परिजनों से मुलाकात करते हुए उनको ढांढस बंधाया। इस दौरान डा.हरक सिंह ने परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि उनकी हर संभव मदद की जाएगी। कहा कि अंकिता हत्याकांड मामले में कई रसूखदार नेता शामिल हैं, जिनकी पहचान होनी बहुत जरूरी है। कहा कि उस रिजार्ट में जिस नेता और उद्योगपति को स्पेशल सर्विस देने के लिए अंकिता पर दबाव बनाया जा रहा था उनका नाम और पहचान सार्वजनिक होनी चाहिए। अनुकृति गुसाईं ने आरोप लगाया कि वहां पर क्षेत्रीय महिला विधायक रेनू बिष्ट जिस तरह से रिजार्ट पर बुलडोजर ले गई और सबूत मिटाने का काम किया वह काफी सवाल खड़े कर रहा है। उन्होंने विधायक पर तुच्छ राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।