चैकिंग के दौरान नशे के पाउडर के साथ पकड़ा,एसओ मनोज परमार ने नशा बेचने व सेवन करने वालो को चेतावनी दी।
रिपोर्ट अरमान अहमद
शेरकोट: एसओ मनोज परमार ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान खो बैराज हाईवे के निकट एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़कर उससे पूछताछ की तो उसके पास से 140 गोलियां अल्प्राजोलम तथा इन्हीं गोलियों का 60 ग्राम पाउडर बरामद हुआ।पुलिस ने इलियास निवासी थाना बलबद्दा जिला गोंडा राज्य झारखंड को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान कर दिया।एसओ मनोज परमार ने कहा कि किसी भी कीमत पर नगर में नशा नही आने दिया जाएगा।चेताया कि यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा नशा का सेवन करते हुए या बेचने की सूचना प्राप्त हुई तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।