उत्तराखण्डमुख्य समाचार

पलायन को रोककर ही चम्पावत बनेगा मॉडल जिला  

चम्पावत

चम्पावत जिले को मॉडल बनाने को लेकर विचार गोष्ठी की गई। इसमें बुद्धिजीवियों ने अपने विचार प्रमुखता से रखे। कहा कि पलायन को रोककर ही चम्पावत मॉडल जिले के रूप में विकसित हो सकेगा। शुक्रवार को सीहॉक ग्रुप के चेयरमैन नरेंद्र सिंह लडवाल की अध्यक्षता में निजी होटल में विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। यहां बुद्धिजीवियों ने जिले के विभिन्न गांवों से हो रहे पलायन को लेकर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि बुनियादी सुविधाओं की कमी के कारण आज कई गांव जंगलों में तब्दील होते जा रहे हैं। वक्ताओं ने कहा कि पर्यटन, खेती, बागवानी, लघु उद्योग, रोजगार और आर्थिक विकास के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं पर ध्यान देने की जरुरत है। पानी, बिजली और सड़कों के अभाव में गांव खाली हो रहे हैं। सभी ने एकमत होकर चम्पावत के मॉडल जिले बनने में सहयोग देने को हामी भरी। साथ ही पलायन को कम करने की योजनाओं को सीएम के समक्ष रखने की बात तय हुई। यहां कमलेश भट्ट, सतीश जोशी, सूरज बोहरा, दिनेश पांडे, दिनेश भट्ट, योगेश जोशी, जीवन बिष्ट समेत अन्य लोग रहे।