भराड़ी में लगा जाम, एसओ ने संभाली कमान
बागेश्वर
भराड़ी में जाम का झाम आम हो गया है। शुक्रवार को एक बार यहां लंबा जाम लग गया। जाम को खोलने के लिए एसओ प्रताप नगरकोटी को कमान संभालनी पड़ी। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खोला। जाम लगाने में सहायक चार वाहनों का भी चालान किया। उन्होंने कहा कि जाम लगाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जाएगी।