उत्तराखण्डमुख्य समाचार

जोशीमठ भूधंसाव पर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने जताई चिंता

चमोली

जोशीमठ में हो रहे लगातार भूधसांव और भूस्खलन से यहां के आवासों पर आ रही दरारों और दरकते घरों से ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद महाराज बेहद चिंतित हैं। शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया कि उन्होंने ने जोशीमठ की इस अत्यंत महत्वपूर्ण समस्या पर सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से फोन पर वार्ता कर तत्काल कारगर कदम उठाने के लिए सरकार से वार्ता कर समस्या के समाधान की मांग की है।
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा कि स्थानीय लोगों ने जोशीमठ की भूमि दरकरने जो कारण बताये, उसकी जानकारी केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को दी गई है। ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहा जिनके घर दरारों की चपेट में आ गये हैं। यदि उनके लिए भोजन की व्यवस्था में परेशानी आ रही है तो ज्योर्तिमठ उन सब परिवारों को भोजन की व्यवस्था करेगा। जोशीमठ की जनता की इस विकट स्थिति में ज्योर्तिमठ हर प्रकार साथ रहेगा।
ज्योर्तिमठ की दीवारों में भी दरार
उधर, ज्योर्तिमठ के प्रभारी ब्रह्मचारी मुकुंदा नन्द महाराज ने बताया भूस्खलन और भूधसांव से ज्योर्तिमठ की दीवारों पर भी दरारें आ गयी हैं।