उत्तर प्रदेश

 बैंक खाते में मिल रही परिवर्तन लागत की धनराशि

चित्रकूट

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव रंजन मिश्र ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से ग्रसित होने के कारण सभी विद्यालय शासन के निर्देशानुसार बंद रहे। खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार वित्तीय वर्ष 2020-21 की भांति वित्तीय वर्ष 2021-22 में मध्यान्ह भोजन योजना से आच्छादित विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के बैंक खातों में प्रेषित करने को परिवर्तन लागत की धनराशि अवमुक्त की गई।
गेहूं-चावल कोटेदार के माध्यम से वितरित किया जा रहा है। जिसमें प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पोषण को दिया गया। खाद्यान्न में से प्राथमिक स्तर पर 24 मार्च 2021 से 31 अगस्त 2021 तक 94 दिवस खाद्यान्न की मात्रा 9 किलो 400 ग्राम, उच्च प्राथमिक स्तर 24 मार्च 2021 से 22 अगस्त 2021 तक कुल 87 दिवस में खाद्यान्न की मात्रा 13 किलो 50 ग्राम है। प्राथमिक उच्च प्राथमिक विद्यालयों में पोषण को दिया गया। परिवर्तन लागत की धनराशि में प्राथमिक स्तर पर 24 मार्च 2021 से 31 अगस्त 2021 तक 21 मई 2021 से 30 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश के 34 दिवस समेत कुल 128 दिवस में 636 रुपये धनराशि एवं उच्च प्राथमिक स्तर पर 24 मार्च 2021 से 22 अगस्त 2021 तक जिसमें 21 मई 2021 से 30 जून 2021 तक ग्रीष्मावकाश के 34 दिवस समेत कुल 121 दिवस में 901 रुपये की धनराशि दिया जाना है।
उन्होंने कहा कि खाद्यान्न वितरण को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से प्रधानाध्यापक द्वारा प्रदत्त प्राधिकार पत्र वाउचर प्रस्तुत कर अभिभावकों द्वारा प्राप्त किए जाने की व्यवस्था दी गई है। परिवर्तन लागत की धनराशि बैंक शाखा के माध्यम से छात्र-छात्राओं व अभिभावकों के बैंक खातों में विद्यालय के मध्यान्ह भोजन निधि खाते से डीबीटी के रूप में हस्तांतरित की जा रही है। उन्होंने सभी अभिभावकों से अपील की है कि उक्त धनराशि व खाद्यान्न प्राप्त किए जाने को विद्यालयों से संपर्क करें। किसी प्रकार की समस्या होने पर संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से संपर्क  किया जा सकता है।