सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन
लखनऊ
डालीगंज जैन मंदिर में चल रहे पांच दिवसीय श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आज रविवार को आचार्य सुबल सागर जी महाराज के सानिध्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर महाराज के सानिध्य में मंत्रोचार के साथ ही विश्व शांति हेतु विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन किया गया। विधान में सिद्ध चक्र में सिद्धि प्रभु के 1008 गुणानुवाद करते हुए 1024 श्रीफल अर्पित किए गए।
आचार्य श्री ने प्रवचन ने कहा कि 2021 में राजधानी के जैन समाज ने हमारा वर्षा योग कार्यक्रम बहुत ही भव्यता के साथ संपन्न कराया था। सभी को इसके लिए आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में सौधर्म इंद्र बनने का सौभाग्य इंजीनियर पीके जैन को प्राप्त हुआ।
इस मौके पर श्री जैन धर्म प्रवद्र्बनी सभा के अध्यक्ष विनय कुमार जैन, महामंत्री सुबोध कुमार जैन, विधान सहयोग संजीव जैन, भाई जी, वीर कुमार जैन, राधा दीदी, दिनेश जैन, बिब्बो आदि मौजूद रहे।
–