उत्तर प्रदेश

साइवर ठगों ने की 35 हजार की ठगी

जालौन/उरई

सफाई कर्मचारी से आनलाइन लेने देन के सरचार्ज के रुप में कटे 4 हजार 960 रुपए वापस करने के नाम पर साइबर ठगों ने खाते से 35 हजार 826 रूपए काट लिए। ठगी के शिकार पीड़ित ने मामले की सूचना कोतवाली में तहरीर देकर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चैधरयाना निवासी संतोष कुमार ने पुलिस को बताया कि वह औरैया में सफाई कर्मी के रुप नियुक्त है। उसके मोबाइल पर सोमवार की सुबह एक महिला ने फोन कर बताया कि वह बैंक की कस्टमर केयर स्टाफ है। बताया कि वह आनलाइन लेनदेन करते हैं। आनलाइन लेनदेन के एवज में सरचार्ज के रूप में उनके खाते स 4 हजार 960 रुपए काटे गए हैं। यदि उक्त सरचार्ज वापस पाना है तो जो प्रक्रिया वह बताए उसे फालो करो। सरचार्ज वापस पाने के लिए उसने महिला द्वारा बताई गई प्रक्रिया को फालो किया तो उनके सेंट्रल बैंक के खाते से 35 हजार 826 रुपये कट गए। जब बैंक से रुपये कटने का मैसेज आया तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ। इसके बाद जब उन्होंने काल करने वाली महिला के नंबर पर काल किया तो उसका मोबाइल स्विच आफ हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।