उत्तर प्रदेश

यूपी में पिकअप और टैंकर के बीच हुई टक्कर, 6 लोगों की मौत

जबकि 6 अन्य घायल हो
लखनऊ

लखनऊ में मोहान मार्ग पर लतीफ नगर के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां पिकअप और टैंकर के बीच हुई टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए हैं। घायलों में 2 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई। हादसे में हताहत हुए सभी लोग हरदोई जिले के बताए जा रहे हैं, जो पिकअप पर सवार होकर शादी समारोह से डीजे बजाकर लौट रहे थे। ये डीजे कर्मचारी रात करीब ढाई बजे पिकअप मैजिक के जरिए हरदोई जा रहे थे। यह पिकअप मैजिक मोहान मार्ग पहुंची ही थी कि तभी ओवरटेक करने के चक्कर में एक टैंकर से टकरा गई। यह हादसा इतना जबरदस्त था कि पिकअप पर सवार कई लोग सड़क पर गिर पड़े और वहां चीख-पुकार मच गई। टक्कर की शोर सुनकर आसपास के लोग तुरंत वहां पहुंचे और पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से पिकअप में फंसे लोगों को निकाला और केजीएमयू ट्रामा सेंटर लेकर पहुंचे। यहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद छह लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल हुए छह अन्य लोगों का इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के मुताबिक, इनमें से दो की हालत नाजुक बनी हुई है।
इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि इस सड़क हादसे में हताहत हुए सभी लोग हरदोई के रहने वाले हैं। इनमें से एक मृतक के पास से मिले मोबाइल फोन से उनके घरवालों को सूचना दे दी गई है। वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ हुए हादसे में मारे गए लोगों के लिए शोक प्रकट किया। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से किए गए ट्वीट में बताया गया कि सीएम योगी ने जनपद लखनऊ में वाहन दुर्घटना से हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है. मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।