शहडोल में बारातियों से भरी पिकअप पलटी, पांच लोगों की मौत, 30 से ज्यादा घायल
शहडोल
शहडोल में शुक्रवार देर रात हुए सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। पुलिस ने बताया कि लगभग 42 बारातियों से भरी पिकअप अचानक पलट गई और उसमें बैठे 5 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 30 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 10 की हालत गंभीर है। बताया जाता है कि बाराती पिकअप से जयसिंहनगर के डोहका गांव से देवलोंद जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि हादसा ब्यौहारी थाना क्षेत्र के टिहकी गांव के पास घटी। इस हादसे में 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक शख्स की मौत इलाज के दौरान हुई। सभी घायलों का इलाज ब्यौहारी अस्पताल में किया जा रहा है।
हादसे के बाद मौके पर एकत्र हुए स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने के बाद घायलों की मदद की। घायलों के लिए पानी की व्यवस्था की और फिर किसी तरह सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। स्थानीय लोग जब गाड़ी में फंसे लोगों को निकाल रहे थे तब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी थी। लोगों ने बताया कि रात होने की वजह से यह समझ में नहीं आया कि आखिर हादसा हुआ कैसे।
घटना की सूचना मिलते ही एडीजीपी डीसी सागर, कलेक्टर वंदना वैद्य सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट किया शहडोल में बारातियों से भरा वाहन पलटने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन का समाचार प्राप्त हुआ है। दिवंगतों को ईश्वर से अपने श्री चरणों में स्थान देने एवं परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं।