उत्तर प्रदेश

सदन में उठाया जसपुर रोडवेज स्टेशन निर्माण का मुद्दा

काशीपुर

यात्रियों के लिए रोडवेज बस अड्डा, युवाओं के लिए खेल स्टेडियम बनवाने की सरकार की कोई मंशा नहीं है। इसके अलावा सरकार ढेला और फीका नदी से होने वाले कटाव की रोक को पिचिंग नहीं लगवाएगी। विधायक ने सरकार पर विकास न कराने का आरोप लगाते हुए दोहरे चरित्र की सरकार बताया। उन्होंने रोडवेज स्टेशन निर्माण का मुद्दा सदन में उठाया। शनिवार को देहरादून से लौटे विधायक आदेश चौहान ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सदन में रोडवेज बस अड्डा एवं स्टेडियम बनवाने का प्रश्न उठाया था, लेकिन परिवहन मंत्री ने यह कहकर बस स्टेशन बनाने से इनकार कर दिया कि काशीपुर में डिपो है। जबकि खेल मंत्री ने स्टेडियम निर्माण को साफ मना कर दिया। अघोषित बिजली कटौती रोकने की भी सरकार के पास कोई योजना नहीं है। विधायक ने बताया सरकार ने किसानों के खेतों को भू-कटाव से रोकने को नदियों में पिचिंग कराने से मना कर दिया है। मंत्री का कहना है कि उन्होंने नदियों से सिल्ट हटा दी है। विधायक ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार जसपुर की अनदेखी कर रही है। इस मौके पर राहुल बंटी,गजेंद्र चौहान, बबलू, सर्वेश चौहान, नईम प्रधान आदि उपस्थित रहे।
विद्युत ग्रामीण ज्योति में गड़बड़झाले का आरोप
विधायक आदेश चौहान ने बताया कि चार साल पहले जसपुर और काशीपुर में दीन दयाल ग्रामीण ज्योति योजना के तहत लाइन लॉस रोकने को 72 करोड़ रुपये से बंच केबिल डाले गए थे। इस केबिल में एक दिन भी बिजली प्रवाह नहीं हुई। संसदीय कार्य मंत्री ने इस प्रश्न का कोई जवाब नहीं दिया।