उत्तर प्रदेश

मां के ‎लिए बेटी ने ससुराल में करवा दी फर्जी लूट, पु‎लिस ने ‎किया खुलासा

 

गाजियाबाद…….

गा‎जियाबाद में एक युवती ने मां के ‎लिए अपने सुसराल में लूट करवा दी। लूट की तहरीर के आधार पर पु‎लिस ने जांच की तो कुछ ओर ही सामने आया। दरअसल, युव‎ती की मां को लॉटरी और सट्टा खेलने की लत लग गई और लाखों रुपए हार चुकी थी। ऐसे में रुपए की जरूरत थी। इसके बाद उसने अपनी बेटी को बताया तो उसने प्‍लानिंग कराकर अपनी ससुराल में फर्जी लूट कराई। वहीं, खुद मारपीट का बहाना बनाकर अस्‍पताल में भर्ती हो गई। इस मामले की जब पुलिस ने जांच शुरू की तो मामला संदिग्‍ध लगा। सख्‍ती से पूछताछ करने पर बेटी ने अपना अपराध स्‍वीकार कर लिया। इसके बाद गाजियाबाद पुलिस ने मां, बेटी, ड्राइवर और जेवर खरीदने वाले ज्‍वेलर को गिरफ्तार कर लिया।

गाजियाबाद के सर्किल ऑफिसर अभय कुमार मिश्रा ने बताया कि 21 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली की विजय नगर में रहने वाले रेलवे के रिटायर्ड अधिकारी नरेन्‍द्र कुमार की बहू पूजा को बंधक बनाकर लूटपाट की गई है। विरोध करने पर पूजा की पिटाई की और बेहोशी की दवा खिला दी गई। इसके बाद बदमाश ने घर में रखी ज्‍वेलरी और नगदी लेकर फरार हो गए। पुलिस अधिकारी के अनुसार, नरेन्द्र कुमार विजय नगर में रहते हैं। वो 21 फरवरी को बड़े बेटे के साथ गांव हाथरस गए थे। उनकी पत्‍नी छोटे बेटे के साथ नोएडा में बेटी के घर चली गई। घर पर बहू पूजा अकेली थी।

उन्होंने बताया ‎‎कि चूंकि पूजा को पहले से ही पता था कि 21 फरवरी को घर पर कोई नहीं होगा, इसलिए पहले से ही मां राजकुमारी को बता चु‍की थी। मां ड्राइवर को लेकर सुबह विजय नगर बेटी के घर पहुंच गई। पूजा ने मां को चाय नाश्‍ता कराने के बाद घर पर ज्‍वेलरी और नगदी दे दी और वो लेकर चली गई। फिर घर का सारा सामान बिखरा दिया और बेहोश होने का नाटक किया। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद उसे तुरंत लेकर अस्‍पताल भर्ती कराया। पूछताछ में पूजा ने पुलिस को बताया कि वो मां को बहुत प्‍यार करती है। उन्‍हें रुपए की जरूरत थी, इसलिए लूट की फर्जी कहानी गढ़ी थी।