उत्तराखण्डमुख्य समाचार

राशन डीलर 21 को आयुक्त कार्यालय पर तालाबंदी करेंगे

देहरादून। लाभांश नहीं मिलने से नाराज राशन डीलरों ने 21 सितंबर को खाद्य आयुक्त कार्यालय पर तालाबंदी का ऐलान किया है। डीलरों ने कहा कि विभाग ने उन्हें 10 सितंबर तक का समय दिया था, लेकिन एक सप्ताह अधिक बीत जाने के बाद भी भूगतान नहीं हुआ है। ऑल इंडिया फेयर प्राइज शॉप डीलर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष दिनेश चौहान ने बताया कि सरकारी राशन विक्रेताओं का प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना आदि का लाभांश और भाड़े का भुगतान होना बाकी है। वहीं, सात महीने से पूरे प्रदेश के डीलरों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लाभांश का भुगतान लंबित है। अप्रैल से लेकर अभी तक एनएफएसए के लाभांश का भुगतान भी नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि डीलरों की कई बार विभागीय अधिकारियों से भी वार्ता हो चुकी है। लेकिन अभी तक हालात जस के तस हैं। पूर्व में प्रदेशभर के राशन डीलर लाभांश की मांग को लेकर हड़ताल भी कर चुकी हैं। विभाग की ओर से उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं दिया जा रहा। उन्होंने बताया कि हाल ही में खाद्य आयुक्त ने उन्हें 10 सितंबर तक लाभांश के भुगतान का आश्वासन दिया था। कहा कि लाभांश नहीं मिलने से डीलर आर्थिक संकट से जूझ रहे