उत्तराखण्डमुख्य समाचार

सेवा पखवाड़ा के तहत कालीदास रोड में लगा रक्तदान शिविर

देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कालीदास रोड स्थित सामुदायिक भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस को सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाते हुए रक्तदान शिविर का उद्घाटन किया। रक्तदान शिविर में शामिल प्रतिभागियों को कैबिनेट मंत्री ने सार्टिफिकेट वितरित किए। शिविर में 72 यूनिट रक्तदान हुआ। स्वास्थ विभाग एवं महंत इंद्रेश अस्पताल के सहयोग शिविर लगाया गया। मौके पर महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, महानगर महामंत्री सुरेंद्र राणा, पूनम नौटियाल, निरंजन डोभाल, अनुज कौशल, कार्यक्रम संयोजक समीर डोभाल, विनय गुप्ता, एसएमआई से अमित चंद्रा सहित कई लोग उपस्थित रहे।