उत्तराखण्डमुख्य समाचार

दून में होगी अखिल भारतीय स्कूल तैराकी चैंपियनशिप

देहरादून। अखिल भारतीय पब्लिक स्कूल कांफ्रेंस तैराकी और वाटर पोलो चैंपियनशिप 21 से 24 तक मसूरी रोड स्थित पेस्टलवीड एकेडमी में होगी। इसमें देश भर के 20 प्रतिष्ठित स्कूलों की टीमें भाग लेंगी। पेस्टलवीड के चेयरमैन और पीपीएसएस के अध्यक्ष डा. प्रेम कश्यप ने सोमवार को ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक बेहद प्रतिष्ठित व बड़ा आयोजन है। इस बार इसकी मेजबानी दून को मिली है। जो गर्व की बात है। ये प्रदेश में वाटर स्पोर्ट्स और तैराकी को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा। इसमें जेनेसिस ग्लोबल स्कूल नोएडा उत्तर प्रदेश, यादवेंद्र पब्लिक स्कूल पटियाला पंजाब, दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड नई दिल्ली, राजकुमार कॉलेज रायपुर छत्तीसगढ़, द एमराल्ड हाइट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर मध्य प्रदेश, द डेली कॉलेज इंदौर मध्य प्रदेश, मेयो कॉलेज अजमेर राजस्थान, मॉडर्न स्कूल बाराखंभा रोड, नई दिल्ली, द संस्कार वैली स्कूल भोपाल मध्य प्रदेश, प्रवर पब्लिक स्कूल प्रवर नगर, महाराष्ट्र, द दून स्कूल देहरादून उत्तराखंड, वाईपीएस मोहाली पंजाब, बी के बिड़ला सेंटर फॉर एजुकेशन पुणे महाराष्ट्र, मोतीलाला नेहरू स्कूल ऑफ स्पोर्ट्स सोनीपत हरियाणा, बीआरसीएम पब्लिक स्कूल बेहल हरियाणा, वेलहम बॉयज़ स्कूल देहरादून उत्तराखंड और और द पेस्टल वीड स्कूल मुख्य रूप से शामिल होंगे।