उत्तराखण्डमुख्य समाचार

खेत में करंट छोड़ने से हुई थी हाथी की मौत, किसान गिरफ्तार

हरिद्वार

श्यामपुर रेज के सज्जनपुर पीली में करंट लगने से हाथी की मौत मामले में वन प्रभाग ने किसान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि खेत के केयर टेकर ने ही तारों में करंट छोड़ा था। इधर, किसान की गिरफ्तारी के विरोध में ग्रामीणों ने वन प्रभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। मौके पर पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने डीएफओ से मोबाइल फोन से वार्ता की। किसान के जुर्म कबूल करने का पता चलने पर पूर्व मंत्री मौके से लौट गए।