ढाढेकी में राशन डीलर पर धांधली के आरोप
रुड़की। लक्सर के ढाढेकी गांव निवासी हर्षित कुमार, सुमित कुमार, सुरेश कुमार, चंद्रपाल, राजपाल, सोमपाल सिंह, सुशील आदि ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम गोपाल सिंह चौहान से मुलाकात की। उन्होंने शिकायत की कि गांव का राशन डीलर मनमानी कर रहा है। महीने में महज दो से तीन बार दुकान खोलकर राशन बांटता है। इसकी मुनादी भी नहीं कराता है। इसके चलते तीन चौथाई लोग राशन नहीं ले पाते हैं। डीलर उनके हिस्से के बचे राशन को बाजार में ब्लैक से बेच रहा है। शिकायत पर एसडीएम ने जांच कर आख्या प्रस्तुत करने के आदेश आपूर्ति निरीक्षक को दिए हैं।