उत्तराखण्ड

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जन औषधि दिवस

हरिद्वार

राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जन औषधि दिवस मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक स्थित जन औषधि केंद्र संचालक हिमांशु सैनी और जगजीतपुर बस अड्डा स्थित जन औषधि केंद्र के संचालक सरदार अशोक सिंह को जन औषधि केंद्रों के सफल संचालन के लिए फूलमाला पहना कर सम्मानित किया। राष्ट्रीय स्वास्थ्य स्वयंसेवक अभियान के संयोजक और भाजपा जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि आजाद भारत के इतिहास में प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की यह अनूठी और जन कल्याणकारी योजना है। जिसमें जेनेरिक दवाइयां बाजार मूल्य से 60 से 70 फीसदी कम मूल्य पर आम जनता को उपलब्ध हो रही हैं। इस योजना के लागू होने से पहले एक ओर जहां दवाइयां महंगी होने के कारण गरीब आदमी जीवन रक्षक दवाइयां नहीं ले पाता था और उसे बीमारी का शिकार होना पड़ता था। वहीं अब इन जन औषधि केंद्रों के माध्यम से गरीब व्यक्ति भी महंगी दवाइयां बाजार मूल्य से काफी रियायती मूल्य पर खरीद पा रहा है। जिसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। भाजपा जिला जिला मंत्री और अभियान की सह संयोजक अनामिका शर्मा व जिला कार्यालय प्रभारी लव शर्मा ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य पिछले 7 वर्षों में इस देश में हुए हैं। जिनमें अटल आयुष्मान योजना जिसके माध्यम से पांच लाख तक का बीमा लाभ आम व्यक्ति को मिल रहा है। भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप, सस्ती और प्रभावी औषधि जन-जन तक पहुंचाने के लिए जन औषधि केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। आमजन से अपील करते हुए कहा कि महंगी ब्रांडेड दवाओं के विकल्प के रूप में सस्ती एवं प्रभावी जेनरिक दवाईयों का इस्तेमाल करें। जन औषधि दिवस के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आमजन से अपील की कि वे जन औषधि केंद्रों पर जाकर अधिक से अधिक दवाइयां सस्ते मूल्य पर खरीदें और दूसरों को भी प्रेरित करें ताकि प्रधानमंत्री की इस योजना का ज्यादा प्रचार प्रसार हो सके और देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक क्रांति आए। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा, अनुसूचित मोर्चा जिला महामंत्री संजय सिंह, बूथ अध्यक्ष सूबे सिंह, बसंत सैनी, मनोज चौहान, अजय बबली, अमित शास्त्री, सुरेंद्र कुमार शर्मा, अमित वालिया, कमल राजपूत, मनोज कुमार, आईडी शर्मा, राहुल धीरेंद्र गुप्ता, सिद्धार्थ कौशिक, गौरव वर्मा, अवनीश जिंदल, पंकज गुप्ता आदि मौजूद रहे।