रोटरी क्लब ने लगया निशुल्क स्वास्थ्य और कैंसर जांच शिविर
रुड़की। सिविल अस्पताल में रोटरी क्लब रुड़की सेंट्रल की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य और कैंसर जांच शिविर लगाया गया। कैंप में राजीव गांधी कैंसर अस्पताल दिल्ली के विशेषज्ञ, गंगा प्रेम हॉस्पिटल, सिविल अस्पताल ने सहयोग दिया। शिविर में शुगर, ब्लड प्रेशर और महिलाओं के लिए पैप स्मीयर, ब्रेस्ट एग्जामिनेशन जांच की गई। शिविर में 120 मरीजों ने जांच कराई। शिविर में नाक व कान के विशेषज्ञ डॉ. मनीषा अग्रवाल, डॉ. धीर्ति धवन, महिला रोग विशेषज्ञ डॉ. ऐश्वर्या विनोद ने मरीजों की जांच की। रोटरी क्लब के असिस्टेंट गवर्नर डॉ. कर्ण सिंह ने कहा कि इस तरह के शिविर से लोगों को मदद मिलती है। शिविर में मयंक गुप्ता, दिनेश सिंह पंवार, अचल मित्तल, पियूष गर्ग, सोमन करमाकर, आदर्श कपानिया, वैभव सिंह, प्रीति, नीता मित्तल, अरुण मित्तल, संगीता सिंह, अनिल चड्ढा, पीके गुप्ता, वर्णित, दीप्ति, मोनिका, अमिता, कमलेश, खुशी, युवराज, गौरव शर्मा, सविता सिंह आदि मौजूद रहे।