स्मेक की दलदल में फस कर युवा/किशोर कर रहे अपने जीवन से खिलवाड़
रिपोर्ट अरमान अहमद
धामपुर/शेरकोट —
स्मेक की दलदल में फस कर नगर का युवा व किशोर अपनी जिंदगी में जहर घोल कर अपना जीवन व भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।
नगर के कई मोहल्लों के किशोर एव युवा नगर में बिक रही स्मैक का सेवन कर अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे है।आरोप है कि नगर व थाना छेत्र के कुछ मेडिकल भी युवाओ को चिकित्सक के परामर्श के बाद मरीज़ को दी जाने वाली वाइल व एमपूल इनको ब्लैक में बेच रहे है।जिससे यह युवा इस स्मैक को उसमे मिलाकर इंजेक्शन के द्वारा इनका सेवन कर रहे है।नगर के कुछ युवक बाहर से स्मैक लाकर युवा व किशोरों को महंगी कीमत में उपलब्ध करा रहे है।नाम न छापने की शर्त पर बताया कि अफजलगढ़ के ग्राम जिकरिवाला,सुआवाला,भूतपुरी,एव मुख्य रूप से धामपुर निवासी कई युवक इस कारोबार को कर नगर व अन्य कस्बो एव ग्रामो के लोगो के जीवन मे जहर घोलने के साथ साथ उनके भविष्य को बर्बाद कर रहे है।नगरवासियो ने एसपी धर्मवीर सिंह से आग्रह कर नगर व अन्य छेत्र में स्मैक बेच रहे लोगो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।कहा कि यदि समय रहते इन पर कार्रवाई नही हो पाई तो यह नगर में जहर घोलने का काम करेंगे।