कांता देवी नर्सिंग होम हो रहा अवैध संचालित, बिना लाइसेंस के कर रहे मरीजों का इलाज
Sandeep chauhan
हरिद्वार –
खानपुर विधानसभा के ग्राम गोवरधनपुर हाइवे पर वाल्मिकी मन्दिर के पास अवैध रूप से संचालित हो रहा कांता देवी नर्सिंग होम, आरोप है कि नर्सिंग होम पर बैठने वाले डॉक्टर बलवीर सिंह सैनी अभी केवल बीएमएस में पढ़ाई कर रहे है।परंतु उसके बावजूद भी उन्होंने बिना लाइसेंस के अवैध नर्सिंग होम संचालित कर रहे है।और नर्सिंग होम पर नॉर्मल डिलीवरी,ऑपरेशन की सुविधा, व खुद को बाल रोग विशेषज्ञ दर्शा रखा है। जिससे अवैध नर्सिंग होम संचालित कर रहे डॉ मरीज़ों की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ कर मोटा मुनाफा कमा रहा है। जो चीज़ दर्शा रखी है उन चीज़ों का उपचार करना बिना लाइसेंस के कानूनन जुर्म है।इससे सीधा प्रतीत हो रहा है।कि यह नर्सिंग होम जनता की ज़िंदगी के साथ साथ आने वाली गर्भवती महिलाओं व होने वाले शिशु की जान से खेल रहा है।उधर इस सम्बंध में जब सीएमओ से वार्ता करनी चाही तो उनसे संपर्क नही हो पाया।