अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा
रुड़की। किसान के घेर से हजारों रुपये का सामान चोरी हो गया। तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। गुरुकुल नारसन निवासी डॉ. ओम दत्त त्यागी के घेर से रात के वक्त मोटर, तीन गैस सिलेंडर, दो कारों की बैटरी, इनवर्टर समेत अन्य सामान चोरी हो गया। सुबह जब वह अपने घेर में पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली। सूचना पर नारसन चौकी पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। कार्यवाहक इंस्पेक्टर रफत अली का कहना है कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।